दिल के चमनमे बहार बनके वो आई
फुलो सी अंगडाई ले खुशी पास आई
छुकर मेरे दिल को दिया ऐसा एह्सास
लब्जोमे बयान ना हो सके वो दास्तान
दिल ने किया स्वागत अचरज से
रोम रोम मेहक उठा उस्की खुश्बू से
फेल गई होठोपे वोह बन के हसी
आंसु बनके आन्खो से वोह बरसी
आन्खोकी नमी वैसे तो गवारा नही मुझे
पर आज वो पसन्द थी बहेज से परे
नही आई थे वोह आंसु आज रुलाने
दीखाई दी थी खुशी की झलक उस्मे
चुपके से संभाले वोह खुशीके मोती
इस खज़ाने की कीमत ना कर सके कोई
कज्ररे कि धारने देख ली मेरी होशीयारी
मुकस्कुरा कर दी उसने मुझे बधाई
चादनी पूनमकी रेह्ती है एक दिन
दिये कि रोशनी मीटती पल गिन
मैने लिपटा खुशीके किरन को ऐसे
लुप्त होके भी चमकेगी याद का सितारा बनके
No comments:
Post a Comment