Monday, July 27, 2009

Fareb.......




अपनों के चाहतों ने दिए इस कदर फरेब !
रोते रहे लिपट के हर एक अजनबी से हम !!

मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रही !
आदत जो पद गई है तेरे इंतज़ार की !!

हम बावफा थे इसलिए नज़रों से गिर गए !
शायद उन्हें तलाश किसी बेवफा की थी !!

कुछ यूं हमारे ज़ख्म का उसने किया इलाज़ !
मरहम भी गर लगाया तो कांटे के नोक से !!

गीले कागज़ की तरह ज़िन्दगी अपनी ठहरी !
कोई लिखता भी नहीं कोई जलाता भी नहीं..........

No comments: