Tuesday, January 13, 2009

Jeevan Tujhe Samarpit Kiya.............


जीवन तुझे समर्पित किया

जो कुछ-भी लाया था तेरे चरणों पर धर दिया


पग-पग पर फूलों का डेरा

घेरे था रंगों का घेरा

पर मैं तो केवल बस तेरा-

तेरा होकर जिया


सिर पर बोझ लिये भी दुर्वह

मैं चलता ही आया अहरह

मिला गरल भी तुझसे तो वह

अमृत मान कर पिया


जग ने रत्नकोष है लूटा

मिला तँबूरा मुझको टूटा

उस पर ही, जब भी स्वर फूटा

मैंने कुछ गा लिया


जीवन तुझे समर्पित किया

जो कुछ भी लाया था तेरे चरणों पर धर दिया ......

No comments: